01

मामला लीगल है वेब सीरीज रिव्यू .

वेब सीरीज: मामला लीगल है. कलाकार: रवि किशन, यशपाल शर्मा, तन्वी आजमी, बृजेंद्र काला, निधि बिष्ट,विजय राजोरिया, अंजुम बत्रा,नैला ग्रेवाल और साथी कलाकार. कहानी::: रवि किशन मुख्य मुख्य पात्र में है. इनका रोल एक वकील का है,जो जिला बार काउंसिल का अध्यक्ष हैं.@ravikishann जी का अभिनय एकदम वास्तविक लगता है. ये इस कहानी के जान हैं. एक और बात @ravikishann जी केवल कुछ भोजपुरी गाने के कारण उनके अभिनय को पीछे छोड़ना गलत होगा. बीते कुछ सालों से जिस तरह इन्होंने ने हिंदी, तमिल,में अपने अभिनय का लोहा मना चुकें हैं. ये ट्रोल का चश्मा उतार कर भी इन्हें देखा जाना चाहिए. इस वेब सीरीज कहानी एक जिला न्यायालय से शुरू होता है. जो देश के हर जिला न्यायालय के स्थिति से जोड़ने का प्रयास किया गया है. अगर आप किसी अदालत में जाते हैं तो किस प्रकार आपके वकील अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.एक आम आदमी को अदालत में क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ता है .उसकी एक झलक दिखाने का प्रयास किया गया है. कहानी मूलतः बार कौंसिल अध्यक्ष के चुनाव के इर्द-गिर्द घूमता है, इसमें रवि किशन बार काउंसिल केजिला जिला न्यायालय के अध्यक्ष है. इनका सपना है कि वह हाई कोर्ट के बार काउंसिल के अध्यक्ष बने और इनके विपक्ष में यशपाल शर्मा (@iyashpalsharma ) चुनाव लड़ते हैं. दोनों के बीच काफी ही गहमा- गहमी का माहौल दिखाया गया है.ये दोनों दर्शक को बांधकर कर रखता है. हर किरदार अपने रोल को अच्छे से निभाने का प्रयास किया है.आपने जो भी नाम ऊपर देखें हैं साथ ही जिनके नाम नहीं सभी अपने पात्रों के जरिए काफी हद प्रभावित करते हैं. अगर आप जिंदगी में कभी अदालत के चक्कर काट चुके हैं तो यह वेब सीरीज आपको उसे दिन का याद दिलाएगी. साथ ही अदालत का ,वकीलों के नोक -झोंक का लुप्त उठाना चाहते हैं .जो वास्तव में हमारे देश में होता है, तो यह वेब सीरीज आपको नाराज नहीं करेगी. @ravikishann @iyashpalsharma @EkThapaTiger @tanviazmi @brijkala @nailaagrewal @anjumbatra

Write a comment ...

Write a comment ...